बुलंदशहर/अहार पुलिस ने एक चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफतार कर सामान बरामद कर चालान किया गया है। थाना प्रभारी निरीक्षक निशान सिंह ने बताया कि अहार के मौहल्ला बड़ा महादेव मंदिर वाला निवासी सुरेंद्र सिंह बस अड्डे पर धर्मशाला की एक दुकान में नलकूप मोटर रिपेयरिंग का काम किया जाता है। दुकान में जगह नहीं होने के कारण वह सामान दुकान के बाहर रख दिया करता था।इसी बीच 12 जुलाई की रात में दुकान के आगे बरामदे में रखा मोटर का रोडर अज्ञात चोर चोरी कर ले गए थे। इस मामले की रिपोर्ट मिस्त्री ने दर्ज कराई थी। पुलिस टीम जांच कर रही थी। एक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी किए गए उस सामान को तीन युवक कहीं बेचने ले जाने की फिराक में हैं।तभी उपनिरीक्षक श्रीपाल सिंह के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताए गए अहार-अनूपशहर मार्ग पर एक चौराहे से घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने उनके कब्जे से रोडर बरामद कर लिया। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपने अपने जीवा, ललित, अतुल नाम और जहांगीराबाद के रहने वाले बताया। पुलिस ने तीनों का गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।