बदायूं। दावते इस्लामी इंडिया की वृक्षारोपण मुहिम के तहत आज जिला बदायूं के कस्बा ककराला के मदरसा जमीअत उल मुस्तफा मोहसिन उल उलूम, मदरसा अल जामिया तुल सकलेनिया,पुलिस चौकी सरकारी अस्पताल, ईदगाह और बड़े कब्रिस्तान सहित विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया। दावते इस्लामी हिंद द्वारा पिछले कई वर्षों से पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक पूरे देश में लाखों पौधे लगाए जा चुके हैं। जो फलदार और छायादार वृक्ष बनकर लोगों को फायदा पहुंचा रहे हैं इसी अभियान को जारी रखते हुए इस वर्ष भी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ककराला में पौधारोपण कर आम लोगों को संदेश दिया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाएं क्योंकि सिर्फ यही एक चीज विश्व के वायु प्रदूषण को कम करके मनुष्य और अन्य जीवो के जीवन की रक्षा कर सकती है इस पौधारोपण में दावते इस्लामी के जिला निगरान मुहम्मद सलमान अत्तारी जनाब मुफ्ती फहीम अज़हरी साहब, मौलाना रिफाकत साहब सूफ़ी आबिद अली खां सज्जादानाशी, हाफिज जान मुहम्मद सकलैनी इंजीनियर अमीरुल हसन सकलैनी ,चौकी इंचार्ज ककराला अनूप सिंह तोमर, समस्त स्टाफ,वरिष्ठ पत्रकार हामिद अली राजपूत ,अमित अग्रवाल,सभासद फिरोज खान, आलम जेब खान, हाफिज नदीम , सभासद जैनुलाबदीन उर्फ लकी, हाजी राशिद, तसखीर, एहतशाम, शानू, मुदस्सिर अत्तारी , वसीम आदि लोगों ने भी पौधारोपण मुहिम में भाग लिया।