अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग ने की प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा

बदायूं। रविवार को कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में अध्यक्ष राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग इकबाल सिंह लालपुरा ने प्रधानमंत्री 15 सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा जाए। जनपद में सर्वधर्म सदभावना समिति का गठन किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे सुरक्षित राज्य है। यहां अन्य प्रदेश व देशों से आकर उद्यमी अपना उद्यम लगाना चाहते हैं।
अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा कि भारत विश्व की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से अब दुनिया की प्रथम सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के लिए किए गए जनकल्याणकारी कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाए व पात्रों को योजनाओं का लाभ निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से उपलब्ध कराया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक निष्पक्षता से पहुंचाया जा रहा है। अंत में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष व विधायक सदर महेश चन्द्र गुप्ता को शॉल उड़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
प्रभारी, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी राम जनम ने बताया कि अल्पसंख्यक वर्ग में मुस्लिम, ईसाई, सिख, बौद्ध व जैन आते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनपद में कुल जनसंख्या में 21.74 प्रतिशत अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं।
इस अवसर पर एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, सर्व शिक्षा अभियान, मदरसा आधुनिकीकरण, छात्रवृत्ति, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम, ऋण वितरण, सेवा योजन, आवास योजना, मलिन वस्तियों एवं क्षेत्रों की स्थिति में सुधार सहित 15 योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्बंधित विभागीय अधिकारी द्वारा प्रगति आख्या प्रस्तुत की गई व मा0 अध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी राम जनम सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *