पूर्व मंत्री आबिद रज़ा व चेयरमैन ने किया पालिका रसोई का उद्घाटन, गरीबों को मिला निशुल्क भोजन, लोगों को अपने हाथों से परोसा

बदायूं। नगर में पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने भी जनता से वादा किया था और चेयरमैन फात्मा रज़ा ने अपनी शपथ वाले दिन कहा था कि गरीबों को नगर पालिका की ओर से हर माह में दो बार मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा इस वादे को पूरा करते हुए नगर पालिका में रविवार को पालिका रसोई का उद्घाटन पूर्व मंत्री आबिद रजा व नगर पालिका अध्यक्ष फात्मा रज़ा ने फीता काटकर किया। रसोई गरीबों को निशुल्क खाने की व्यवस्था की गई। इसके लिए खाने का स्पेशल मेनू भी रखा गया। खुद पूर्व मंत्री आबिद रजा और चेयरमैन फात्मा रज़ा ने अपने हाथों से पालिका रसोई पर गरीब लोगों को सूजी का हलवा, पूड़ी, सब्जी की थाली परोसी।

पालिकाध्यक्ष फात्मा राजा ने बताया कि गरीबों को हर महीने पहले वह अंतिम रविवार को निशुल्क भोजन दिया जाएगा। तथा गरीबों को हर प्रकार की सहायता नगर में सफाई व शुद्ध पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान पालिका रखेगी। पालिका जनता से पूर्ण सहयोग की अपेक्षा करती है। इस अच्छे कार्य से गरीबों की दुआयें मिलेंगीं। कमज़ोर लोगों का हित हम सबके लिए सर्वोपरि है। आने वाले समय में नगर पालिका शहर के बिरुआबाड़ी मंदिर, छोटे बड़े सरकार की ज़्यारत समेत गरीब वस्तियों में कैम्प लगाकर गरीब लोगों मुफ्त भोजन कराएंगी।

पूर्व मंत्री आबिद रज़ा और चेयरमैन फात्मा रज़ा ने समस्त सभासदों व पालिका स्टाफ का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर समस्त सभासद श्रीमती कनीज फात्मा, श्री अनवर खान, श्री ग्रीष शुक्ला, श्री मो अनवर, श्री वाहिद अली, श्री अरविंद, श्री नईम, श्रीमती हुमा, श्रीमती गुलशन बी, श्रीमती रेशम देवी, श्रीमती ममता, श्रीमती अख्तरी, श्री आशीष, श्री हारून गौस, श्री अरविंद राठौर,श्री अतुल रस्तोगी, श्रीमती नाजरीन, श्री किशोर, श्री मनोज, श्रीमती जया, श्री फिरोज, श्रीमती भागदेवी, श्रीमती शजमा, श्रीमती प्रेमलता, श्रीमती जीनत, श्री मुकेश साहू, और पालिका के अधिकारी श्री केशव गंगवार सफाई निरीक्षक, श्री राजीव मलिक सफाई निरीक्षक, श्री पुस्पेंद्र सिंह अवर अभियंता जल, श्री कृष्ण गोपाल चंद्रा अवर अभियंता सिविल, श्री टिंकू सिंह राजस्व निरीक्षक, श्री लवी कुमार राजस्व निरीक्षक, श्री राजेंद्र सिंह राजस्व निरीक्षक, रजनीश शर्मा कार्यालय अधीक्षक, श्री मोहमद स्वाले डीपीएम स्वच्छ भारत मिशन, श्री शरीफ अहमद मानचित्र कर, श्री नावेद इकबाल गनी लिपिक, सचिन सक्सेना लिपिक समेत पालिका स्टाफ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *