कैबिनेट मंत्री की कार्यकर्ताओं ने फूल चढ़ाकर की पूजा, उतारी आरती, वीडियो वायरल, संजय निषाद बोले- यह हमें राजनीतिक गुरु मानते हैं

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का गुरु पूर्णिमा के मौके पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वह अपनी आरती उतरवा रहे हैं।

पूजा के दौरान कार्यकर्ता गीत भी गा रहे थे। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संजय निषाद सोफे पर बैठे हैं। ठीक बगल में, निषादराज की तस्वीर लगी है। समर्थकों ने पहले निषादराज की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाई। इसके बाद संजय निषाद के गले में फूलों की माला डाली। इस दौरान वहां उपस्थित कार्यकर्ता एक गीत भी गा रहे हैं।

वीडियो में मंत्री संजय निषाद एक कुर्सी पर बैठे हुए हैं और उन्होंने माला भी पहने रखी है। जबकि एक कार्यकर्ता थाली में दीया जलाकर उनकी आरती उतार रहा है, वीडियो पर संजय निषाद ने बताया कि मैं निषाद राज का वंशज हूं। बड़ी संख्या में हमारे शिष्य हैं। उनमें से अधिकतर हमे अपना गुरु मानते हैं। इसी कारण उन्होंने गुरु पूर्णिमा के दिन मेरी आरती उतारी, क्योंकि वो मुझे राजनीतिक गुरु मानते हैं।

संजय निषाद ने कहा, “जिस तरीके से निषाद राज ने प्रभु श्री राम की नैया पार लगाई थी। वैसे ही आज के युग में विपक्ष ने इनको अंधेरे की ओर डालने का काम किया है। लेकिन, व बीजेपी की नैया को पार लगा रहे हैं।”

वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने डूबते हुए समाज को ज्ञान देने का काम किया है। उन्हें राह दिखाने का काम किया है। वह हमारे राजनीतिक गुरु भी हैं। यही कारण है कि आज हमने उनकी आरती की है। उन्होंने हमारे अधिकार के लिए आवाज उठाई है। हमारे समाज के लिए बहुत से काम किए हैं। गौरतलब हो कि संजय निषाद वर्तमान में यूपी विधान परिषद के सदस्य हैं। वहीं योगी सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया था। योगी कैबिनेट में उनके पास मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *