मुजफ्फरनगर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी और भारतीय सर्व समाज महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत रहे समोद कुमार दिवाकर को डॉ. सुरेंद्र चौधरी (सभापति, संसदीय अध्ययन समिति) का जिला मुजफ्फरनगर मीडिया प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति डॉ. सुरेंद्र चौधरी के प्रतिनिधि जितेंद्र गौड़ धोबी की संस्तुति पर की गई है।
समोद कुमार दिवाकर की नियुक्ति की सूचना मिलते ही रजक धोबी समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं में हर्ष की लहर दौड़ गई। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
नवनियुक्त मीडिया प्रतिनिधि समोद कुमार दिवाकर ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी गई है, उसे मैं पूर्ण ईमानदारी से निभाऊंगा। साथ ही राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और रजक धोबी समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।”
उन्होंने अपने बड़े भाई जितेंद्र गौड़ धोबी का विशेष रूप से धन्यवाद और आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनकी नियुक्ति में सहयोग और आशीर्वाद दिया।
डॉ. सुरेंद्र चौधरी, जितेंद्र गौड़ धोबी और समोद कुमार दिवाकर ने 23 फरवरी 2025 को प्रयागराज में राष्ट्रीय संत गाडगे महाराज जी की जयंती समारोह में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी रजक धोबी समाज और सर्व समाज के लोग भाग लेंगे।