नई दिल्ली। दिल्ली स्थित उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री और भाजपा नेता राजकुमार वालिया के आवास पर एक विशेष बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रयागराज महाकुंभ 2025 की तैयारियों पर चर्चा हुई। बैठक में मुजफ्फरनगर भाजपा एससी मोर्चा के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने वालिया को गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।
इस दौरान प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर गहन विचार-विमर्श हुआ। राजकुमार वालिया ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु संगम नगरी प्रयागराज में स्नान और पूजा-अर्चना के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस बार महाकुंभ के दौरान विशेष प्रबंध किए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
सामोद कुमार दिवाकर ने कहा कि महाकुंभ भारतीय सनातन संस्कृति की सबसे बड़ी धार्मिक घटना है। भाजपा के कार्यकर्ता इस आयोजन को सफल बनाने के लिए पूरी तत्परता से जुटे हुए हैं। उन्होंने सरकार की तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है।
बैठक में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री और प्रयागराज संसदीय अध्ययन समिति के सभापति डॉ. सुरेंद्र चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता और भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गौड़, वरिष्ठ भाजपा नेता राजवीर कश्यप, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर, मुजफ्फरनगर जिला भाजपा के सक्रिय सदस्य सागर सैनी समेत कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य महाकुंभ 2025 को सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक बनाना था। नेताओं और कार्यकर्ताओं ने महाकुंभ की सफलता सुनिश्चित करने के लिए अपनी सहभागिता का भरोसा दिलाया।
इस बैठक ने पार्टी कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाया और सरकार द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं को सराहा। इस आयोजन से यह स्पष्ट हो गया कि भाजपा न केवल प्रशासनिक रूप से बल्कि संगठनात्मक स्तर पर भी महाकुंभ की तैयारियों में पूर्ण रूप से सक्रिय है।