नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने शिष्टाचार मुलाकात की। जिसमें मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय प्रभारी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सामोद कुमार दिवाकर ने श्याम जाजू का स्वागत फूलों का गुलदस्ता भेंट कर किया। यह मुलाकात भाजपा के वरिष्ठ नेता और भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गौड़ के नेतृत्व में दिल्ली स्थित श्याम जाजू के आवास पर हुई।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने संगठन और सरकार में जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं को उचित स्थान दिए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इसके साथ ही पार्टी के भीतर संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुलझाने के लिए सुझाव भी प्रस्तुत किए। बैठक में कई अन्य मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
साथ ही प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें नव वर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुई, जिसमें श्याम जाजू ने संगठन के मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस मुलाकात की जानकारी भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा मुजफ्फरनगर के जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि पार्टी और संगठन के हित में यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण रही और इससे कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा मिलेगी।
प्रयागराज संसदीय अध्ययन समिति के सभापति और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ. सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता हर वर्ग को सशक्त बनाना और प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं का लाभ सही समय पर जरूरतमंदों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें।
प्रयागराज संसदीय अध्ययन समिति के सभापति और उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री डॉ. सुरेंद्र चौधरी ,वरिष्ठ भाजपा नेता और भारतीय सर्व समाज महासंघ के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर जितेंद्र गौड़,वरिष्ठ भाजपा नेता राजवीर कश्यप ,भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा मुजफ्फरनगर जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार दिवाकर,मुजफ्फरनगर जिला भाजपा के सक्रिय सदस्य सागर सैनी व भाजपा के कार्यकर्ता मोजूद रहे।