आज सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं- राजनाथ सिंह
आईआईएमटी विवि का दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री ने प्रदान किए मेधावियों को मेडल
– राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेशन के लिए पवन कुमार सिंह को एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल गोल्ड मेडल
– खेलों में प्रदर्शन के लिए अनमोल सिरोही, इशिका शर्मा और आदित्य मखोरवाल मेजर ध्यानचंद मेमोरियल गोल्ड मेडल
– टॉपर्स मेघा सारस्वत, साहिबा नकवी, प्रियंका भारद्वाज, मनीषा शर्मा को ओमप्रकाश गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल
मेरठ । आज के युवा सपने देख भी रहे हैं और उन्हें पूरे भी कर रहे हैं। आज सपनों को पूरा करने के लिए विदेश जाने की जरूरत नहीं है। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जीवन में कोई भी काम छोटे मन से न करें, बल्कि मन बड़ा रखें। मन बड़ा होगा तो सुख और आनंद की प्राप्ति होगी। रक्षा मंत्री ने कहा कि आज अगर इंटरनेशनल पटल पर भारत कुछ बोलता है तो सारी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत बोल क्या रहा है। हमारे देश के हीरो हमारे युवा हैं। कोरोना महामारी में हमने चुनौतियों को एक अवसर के रूप में देखा जिससे भारत स्वास्थ्य शिक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनकर लगातार आगे बढ़ रहा है।
आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल ने किया। रक्षा मंत्री के गाउन पहनने और फोटो सेशन के पश्चात शोभायात्रा प्रारंभ हुई। शोभायात्रा में एनसीसी कैडेट्स और आर्मी बैंड कदमताल मिलाते हुए आगे चले। शोभायात्रा में एकेडमिक कांउसिल और एग्जीक्यूटिव कांउसिल के सदस्य, प्रतिकुलपति, कुलपति, प्रति कुलाधिपति, कुलाधिपति, कुलसचिव के साथ रक्षा मंत्री शामिल हुए।
समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ दीपा शर्मा ने विश्वविद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए विश्वविद्यालय की उपलब्धियों, नवाचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति व विश्वविद्यालय की नीतियों के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच पर 25 मेधावियों को गोल्ड मेडल, प्रमाण-पत्र और उपाधियां प्रदान कीं। राष्ट्रीय स्तर पर इनोवेशन के लिए पवन कुमार सिंह को एपीजे अब्दुल कलाम मेमोरियल गोल्ड मेडल, खेलों में प्रदर्शन के लिए अनमोल सिरोही, इशिका शर्मा और आदित्य मखोरवाल मेजर ध्यानचंद मेमोरियल गोल्ड मेडल और विश्वविद्यालय के टॉपर्स मेघा सारस्वत, साहिबा नकवी, प्रियंका भारद्वाज, मनीषा शर्मा को स्वर्गीय श्री ओमप्रकाश गुप्ता मेमोरियल गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, स्कूलों के टॉपर्स शिवानी सक्सेना, स्नेहा झा, कृतिका सिंह, प्राची माथुर, राखी पुण्डीर, ज्योति को डॉ. सत्यप्रभा गुप्ता गोल्ड मेडल और प्रोग्राम टॉपर्स प्रिया डंगवाल, साक्षी रस्तोगी, हर्षिता गुप्ता, महिमा, सुधांशू सिंह, आकाश कुमार, सैय्यद नियामुल हसन, हर्षिता सहदेव, अविनाश कुमार, जेबा और प्रगति पांडे को कुलाधिपति गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। दीक्षांत समारोह में तीन सत्रों के 275 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल के साथ प्रमाण-पत्र और उपाधियां दी गईं। इसके साथ ही करीब चार हजार विद्यार्थियों को विभिन्न पाठ्यक्रमों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उपाधियां वितरित की गईं।
रक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों को दिया तीन पी’ का मंत्र, भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए किया आह्वान
आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के दीक्षांत समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए तीन पी यानि पेशेंस, पर्सिस्टेंस औऱ प्रीजर्वेंस का मंत्र दिया। रक्षा मंत्री ने कहा कि इसके साथ ही यदि आप में प्रतिभा है, दृढ़ इच्छाशक्ति है, स्पष्ट दृष्टि और कठिन परिश्रम करने की क्षमता है तो कोई भी आपको आगे बढ़ने से रोक नहीं सकता। अच्छे आइडिया के साथ आने वाले विद्यार्थियों के लिए संसाधनों और अवसरों की कमी नहीं है। रक्षा मंत्री ने कहा, आज हम सेना से जुड़े उपकरण भारत की धरती पर भारत के लोगों और वैज्ञानिको द्वारा बनाए जा रहे हैं। हम उनका केवल उपयोग ही नहीं कर रहे हैं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों को भी एक्सपोर्ट करने का कार्य कर रहे हैं। एक लाख 30 हजार स्टार्टअप देश में काम कर रहे हैं। आज भारत हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा है।
रक्षा मंत्री ने एक शिक्षक के नाते विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि एक बार फिर भारत को विश्वगुरु के पद पर आसीन करने में आप अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं और ईश्वर आपको ऐसी क्षमता प्रदान करें। रक्षा मंत्री ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आईआईएमटी विश्वविद्यालय के अनुशासन और शिक्षण की सराहना की।
आईआईएमटी देगा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नाम पर मेडल
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षान्त समारोह में कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने राजनाथ सिंह के नाम पर एक नया मेडल दिए जाने का ऐलान किया। अगले दीक्षान्त समारोह से ये मेडल दिया जाएगा। समारोह को संबोधित करते हुए कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार जताया कि उन्होंने दीक्षान्त समारोह के लिए सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी थी।
दीक्षांत समारोह के मंच पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहनजी गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ0 मयंक अग्रवाल, कुलपति डा. दीपा शर्मा, कुलसचिव डॉ. वी.पी. राकेश, प्रति कुलपति डॉ. वैभव श्रीवास्तव और प्रति कुलपति डॉ. हर्षित सिन्हा मौजूद रहे। समारोह में मेरठ-हापुड़़ लोकसभा के सांसद अरूण गोविल, राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, विधायक अमित अग्रवाल, विधायक धर्मेन्द्र भारद्वाज, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, पूर्व एमएलसी डॉ. सरोजनी अग्रवाल, पूर्व कैंट बोर्ड उपाध्यक्ष बीना वाधवा, रितुराज जैन, सतेन्द्र सिसौदिया, अश्वनी त्यागी, शिवकुमार राणा, बिजेन्द्र अग्रवाल, अरूण वशिष्ठ, राजबीर कौशिक, सतीश शर्मा सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।