मेराकी ने शुरू किया स्किल सेंटर, दो हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
मेरठ समेत पूरे देश में स्मार्ट मीटर कास्टालेंशन किया जाएगा
मेरठ। पूरे देश में स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी मेराकी ने शहर मे कृष्णा प्लाजा में अपना स्किलज सैंटर आरंभ किया है। योजना के तहत बेरोजगार दो हजार युवाओं को मिलेगा। स्किल सैंटर में युवाओं को चालीस से पचास घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में कंपनी के शीर्ष अधिकारी ललित और संदीप उपस्थित रहे। ललित ने प्रशिक्षण केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया, जबकि संदीप ने प्रशिक्षण कार्य की शुरुआत करते हुए नवयुवकों को पहले स्लाइड के माध्यम से मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर कंपनी के अन्य प्रमुख अधिकारी सुदर्शन, शाहिद, रिटायर्ड एसडीओ अनिल शीना, और एआईटीपीए (ऑल इंडिया ट्रेनिंग प्रोवाइडर एसोसिएशन) के अध्यक्ष श्री प्रशांत शर्मा सहित एएसएपी फाउंडेशन के अध्यक्ष सत्येंद्र जी भी उपस्थित रहे। इस कदम से मेराकी न केवल रोजगार उत्पन्न करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, बल्कि यह युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और सुरक्षा के साथ कार्यस्थल पर सफलता प्राप्त करने का मौका भी दे रही है।रिसर्च एंड डेवलपमेंट विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भर्ती किए गए युवाओं में कुछ स्किल गैप पाए जाने की जानकारी दी है। नवयुवकों को रोजगार देने के बाद 40 से 50 घंटे का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण में तकनीकी जानकारी के साथ-साथ सॉफ्ट स्किल्स पर भी जोर दिया जाएगा, ताकि स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करते समय युवाओं को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।मेराकी को पूरे भारत में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन का कार्य सौंपा गया है, जिसका प्रोजेक्टेड मूल्य लगभग 2300 करोड़ रुपये है। इसके तहत कंपनी ने अब तक 100 से अधिक युवाओं को रोजगार देने का कार्य प्रारंभ कर दिया है, और इन युवाओं ने अपने कार्य की शुरुआत भी कर दी है।