सीएमओ कार्यालय में तैनात डेम को बागपत सीएमओ से किया संबद्ध
मेरठ । मेरठ के सीएमओ कार्यालय में लंबे समय से तैनात रहे जिला एकाउंट मैनेजर को बागपत जिले के सीमएओ कार्यालय से संबद्ध किया गया है। यह आदेश एमडी निदेशक पिंकी जाेवल की ओर से दिए गये है। उनके स्थान पर डीडीएम को जिम्मेदारी सोपी गयी है।
जिला एंकाउट मैनेजर के पद पर तैनात रहे पुष्पेन्द्र कुमार पिछले दस सालों से सीएमओ कार्यालय में तैनात थे। उनके ऊपर नेशनल हेल्थ मिशन से जुडी सभी योजनाओं को वित्तीय संबधित जिम्मेदारी थी। इसके अतिरिक्त सीएमओ कार्यालय में तैनात स्टॉफ की सेलरी देने की जिम्मेदारी थी। सूत्राें की मांने तो जिला एकाउंट मैनेजर की शिकायत लखनऊ में डायरेक्टर एमडी से की गयी थी।जिसके परिपेक्ष में पुष्पेन्द्र को तत्काल प्रभाव हटाया गया है। शुक्रवार को सीएमओ डा. अशोक कटारिया ने उन्हें रिलीव कर दिया। उनके स्थान पर सीएमओ कार्यालय तैनात जिला डाटा कम लेखा सहायक विजय कुमार को जिम्मेदारी दी गयी है। अचानक जिला एकांडट मेैनेजर के स्थानान्तरण से सीएमओ कार्यालय हड़कंप मचा हुआ है।