सीसीएसयू में शानदार प्लेसमेंट ड्राइव में 47 छात्रों को 3 लाख के वार्षिक पैकेज पर चुना
मेरठ।चौधरी चरण सिंह विवि के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 47 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी Unacademy द्वारा 3 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला की अध्यक्षता में एवं प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव के निर्देशन में रोजगार प्रकोष्ठ चौधरी चरण सिंह विवि एवं अनअकैडमी कंपनी के द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें जिसमें 47 छात्रों को ₹3लाख के पैकेज पर चयनित किया गया है ।
कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर भूपेंद्र राणा, डॉ लक्ष्मण नागर, डॉ नितिन गर्ग अनअकैडमी के सेल्स डायरेक्टर आदित्य रावल, अक्षय सिंह, तरंग, एवं साहिल जैदी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया।कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, “यह हमारे विश्वविद्यालय और हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। हम अपने छात्रों को विश्व स्तरीय करियर के अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, और Unacademy जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में उनका चयन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
Unacademy के आदित्य रावल ने कहा, “हम यहां के छात्रों की तैयारी और उनके ज्ञान से बहुत प्रभावित हुए हैं। उनकी क्षमता को देखकर हमें विश्वास है कि वे हमारे संगठन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।”
Unacademy की सीनियर मैनेजर तरंग ने अपने वक्तव्य में न केवल छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की, बल्कि Unacademy को भी विस्तार से प्रस्तुत किया।उन्होंने कहा, “हमारी कंपनी सिर्फ एक शिक्षा मंच नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है, जो छात्रों को उनकी आकांक्षाओं के प्रति मार्गदर्शन देता है। हम उन छात्रों को चुन रहे हैं जो डिजिटल शिक्षा के इस भविष्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। विश्वविद्यालय के के छात्रों में हमने यह क्षमता देखी है, और हम उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हैं।”
रोजगार प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव ने इस सफलता पर कहा, “हमारे छात्रों की सफलता से हमें गर्व है। हमारा उद्देश्य हमेशा यही रहा है कि हम छात्रों को न केवल शैक्षिक बल्कि व्यावसायिक रूप से भी मजबूत बनाएं।” प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह , डीन स्टूडेंट वेलफेयर, ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, “यह सफलता सभी छात्रों के लिए प्रेरणा है कि कड़ी मेहनत और समर्पण से वे किसी भी लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।”फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर के डीन प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह शर्मा. ने कहा, “यह सफलता न केवल हमारे छात्रों की मेहनत का नतीजा है, बल्कि हमारे पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण प्रणाली की भी सराहना है। इस प्लेसमेंट ड्राइव ने हमारे संस्थान की शिक्षा गुणवत्ता को और अधिक मजबूत किया है।”
रोजगार प्रकोष्ठ के सह-समन्वयक डॉ. लक्ष्मण नागर ने कहा सभी बच्चों को यह प्लेसमेंट नोएडा में मिलेगा इस रोजगार में लगभग 500 से अधिक बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और 144 विद्यार्थियों ने इस रोजगार में प्रतिभाग करने के लिए पहुंचे जिसमें से 105 छात्रो ने साक्षात्कार के तीन राउंड के बाद 47 छात्र 3 लाख सालाना के पैकेज पर चयनित हुए हैं डॉ नितिन गर्ग कहा, “हमारे प्रकोष्ठ का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सही मार्गदर्शन देना और ऐसे प्लेटफार्म प्रदान करना है जहां वे अपने करियर की शुरुआत कर सकें। Unacademy के साथ यह साझेदारी हमारी इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। डॉक्टर ज्ञानिक शुक्ला ने सफलतापूर्वक मंच का संचालन किया इस मौके पर डॉक्टर अमरदीप सिंह, विजय धामा, कुशाग्र,अनिल, नेहा मोनिका, उर्मिला, शुभम, युवराज,आदि मौजूद रहे।