सहारनपुर। रील्स बनाने का चस्का ऐसा है कि कई लोग सोशल मीडिया पर कुछ व्यूज और लाइक्स पाने की चाह में जान की बाजी लगाने से भी नहीं हिचकते। रील बनाने की इस होड़ ने अब महामारी का रुप ले लिया है। इस चक्कर में कई लोग रील बनाते बनाते बड़े हादसे का शिकार भी हो जाते हैं, तो कुछ युवा ऐसे भी है जो नेशनल हाईवे जैसी जगहों पर भी रील बनाने से गुरेज नहीं करते, बशर्ते इस दौरान किसी हादसे होने के चलते जान ही क्यों ना चली जाए। मौत का सबब बन चुके ऐसे लोगों को ना तो कानून का डर है और ना ही मौत का भय।
ताजा मामला सहारनपुर का राष्ट्रीय राजमार्ग का है। जहां कुछ युवा इस हाइवे पर रील बनाते नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं जब इन युवाओं ने इस तरह से इस हाईवे पर रील बनाकर दूसरों लोगों की जान खतरे में डाली, बल्कि इससे पहले भी यह लोग ऐसी बरकत करते कई बार देखे गए है, हैरत की बात तो यह है कि जिस कार को लेकर यह लोग रील बना रहे है जिसका नंबर UP16As0429 है, उसका ना तो इंश्योरेंस है और प्रदूषण पर 28 सिंतबर 2022 को खत्म हो चुका है। इस कार का इंश्योरेंस 12 जनवरी 2023 को खत्म हो चुका है, इसके बावजूद भी यह लोग कार को नेशनल हाईवे पर बिना किसी डर के दौड़ा रहे है। ऐसे में सवाल यह है कि आज तक यह लोग पुलिस की पकड़ में क्यों नही आई और इन पर कार्रवाई क्यों नही हुई।