मुजफ्फरनगर। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तरफ से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लिए गए निर्णयों से मीडिया को अवगत कराया गया। भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 29 फरवरी को हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित कई लोग उपस्थित हुए थे। इस दौरान पार्टी की तरफ से 195 लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है, जो 16 राज्य और 2 केंद्र शासित प्रदेश की सीटें हैं।
वही केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ0 संजीव बालियान को मुजफ्फरनगर से लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका दिया है। संजीव बालियान का मुजफ्फरनगर से टिकट फाइनल होते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया। इस अवसर पर जनपद महावीर चौक लोकसभा कार्यालय पर सुनीता बालियान का जिला कार्यालय प्रभारी सामोद कुमार और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर कार्यालय पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, SC मोर्चे के जिला अध्यक्ष अजय सागर, अमित सुद्धा व भाजपा के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।