सहारनपुर। गंगोह के नानौता मार्ग पर स्थित ज्योति ग्रामोद्योग संस्थान पर नेशनल बी बोर्ड कृषि एवं किसान मंत्रालय भारत सरकार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। प्रशिक्षण में पंजाब, जम्मू कश्मीर, हिमाचल व उतराखंड से बीएसएफ की चार, आईटीबीपी की चार, एसएसबी की तीन, सीआरपीएफ की दो व सीआईएसएफ की एक यूनिट के जवान सहित इस अवसर पर कुल 14 यूनिट के जवान शामिल रहे। जवानों को मधुमक्खी पालन व उसके अन्य उत्पादों के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताड़ा व मुख्य विकास अधिकारी ने जवानों को मधुमक्खी पालन में काम आने वाली टूल किट प्रदान की। संस्थान के अध्यक्ष अजय सैनी ने बताया कि इस प्रशिक्षण के बाद सेना के जवान अपनी यूनिट में जाकर शुद्ध शहद प्राप्त कर सकते हैं और सेवानिवृत होने के बाद अपना खुद का रोजगार भी खड़ा कर सकते हैं। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों और सभी जवानों का आभार जताया।
गंगोह संवाददाता, आज़ाद खान