गाजियाबाद। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एलिवेटेड रोड पर बैक गियर में दो किलोमीटर तक गाड़ी चलाने और फिर फरार होने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है। आरोपी ने बताया कि उसे लगा कि उसका कोई दुश्मन आ गया है इसीलिए वह बैक गियर में ही भागने लगा।
आरोपी के कब्जे से घटना में इस्तेमाल आई-20 गाड़ी बरामद की गई है।
पुलिस के मुताबिक 21 फरवरी को सोशल मीडिया के माध्यम से एक वायरल वीडियो संज्ञान में आया था। इसमें एक गाड़ी सवार व्यक्ति को एलिवेटिड रोड पर रोटरी गोल चक्कर से यूपी गेट की तरफ जाते समय गाड़ी को पीछे की तरफ लापरवाही से चलाते देखा गया था।
वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने जांच तेज की और गाड़ी (यूपी 14 बीएन 9300) का पता लगाया। इसके बाद आरोपी कुलदीप शर्मा को घटना में इस्तेमाल गाड़ी सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
आरोपी कुलदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका जमीन विवाद न्यायालय में चल रहा है। 21 फरवरी को उसकी गवाही हुई थी। गवाही के बाद वह अपने वकील से मिलकर राजनगर एक्सटेंशन से यूपी गेट की तरफ जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया। इससे डरकर वह बैकगियर में गाड़ी चलाकर भाग गया।