मुरादाबाद। युवाओं की ताकत के सामने यूपी सरकार को झुकना पड़ गया, अंततः आज यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द करना ही पड़ा। उप्र में हर परीक्षा का पेपर लीक होना भाजपा सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार का सबूत है। इस पुलिस भर्ती परीक्षा की सीबीआई जांच हो, जांच में जो भी असल दोषी हो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। यह बातें कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को मुरादाबाद में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही।
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि उप्र सरकार आज सुबह तक पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक को फर्जी झुठलाने की कोशिश में लगातार भ्रम फैलाने वाली बयानबाजी करती रही। पहले माना ही नहीं कि पेपर लीक हुआ। फिर छात्रों और अध्यापकों को धमकाने-डराने की कोशिश भी की गई। जब युवाओं की शक्ति के सामने इनका झूठ नहीं टिका तो आज परीक्षा रद्द कर दी।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति नहीं, बल्कि अपनी छवि और परीक्षा माफिया को बचाने के प्रति गंभीर है। सरकार जल्द से जल्द नई तारीख की घोषणा करे और सुनिश्चित करे कि इस बार पेपर लीक नहीं होगा।