बुलंदशहर। बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र की पुलिस ने दो ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जो कि आसपास गांव में घूम कर पशुओं को सल्फास की गोली देकर मौत के घाट उतार देते थे,उसके बाद स्वयं ही मृत पशुओं को ले जाकर आगे बेचकर मुनाफा कमाते थे। जानकारी के अनुसार रविवार को खंगावली निवासी जयचंद पुत्र चंद्रपाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि आज दोपहर हमारी एक भैंस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रथम सूचना देखने पर पाया गया कि भैंस को जहर देकर मारा गया है ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में गांव में 10 पशुओं की मौत ऐसी ही परिस्थिति में हो चुकी है। लगातार ऐसे मामले बढ़ने पर ग्रामीणों को कुछ शक हुआ,इसके बाद जो व्यक्ति मृत पशुओं को लेने आते थे ,उन्हे मृत पशु को उठाने के लिए गांव में बुलाया गया, दोनों पर शक होने पर ग्रामीणों ने दोनों को पकड़ कर बैठा लिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दे दी, सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। और मृत पशु का पोस्टमार्टम कराने के लिए संबंधित अधिकारी को पत्र लिखा है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि आरोपी गांव में रैकी कर पशुओं को हरे ज्वार के पत्ते में सल्फास की गोली डालकर खिला देते थे,जिसके कुछ देर बाद ही पशु की मौत हो जाती थी। इसके बाद पशु मालिक द्वारा मृत पशु की सूचना मिलने पर खुद ही मृत पशु को लेकर चले जाते थे,मृत शरीर से अच्छे मुनाफे के लिए आगे बेच देते थे। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों से पूछताछ करने पर कुछ तथ्य सामने आए,जिसके बाद दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की गयी है व कृत्य में शामिल वाहन को भी सीज कर दिया गया है।