नई दिल्ली। महावीर इंटरनेशनल द्वारा संचालित राष्ट्रीय अभियान “गरिमा” (झिझक छोड़ो, चुप्पी तोड़ो, खुलकर बोलो) के पोस्टर का विमोचन महावीर इंटरनेशनल कनक, भीलवाड़ा वीरा केंद्र की चेयरपर्सन वीरा दीपा सिसोदिया, CSR डिप्टी डायरेक्टर वीरा एकता ओस्तवाल द्वारा विश्व प्रसिद्ध योग गुरू बाबा रामदेव से करवाया गया। पूरे भारत वर्ष में अपने 340 केंद्रों के कार्यशालाओं के माध्यम से लगातार संचालित यह जागरूकता अभियान सरकारी स्कूलों में, कच्ची बस्तियों में सफलता पूर्वक चल रहा है। योग गुरु बाबा रामदेव ने इस प्रोजेक्ट की खूब सराहना करते हुए कहा कि महिलाओं को स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने का यह अनूठा व अनुकरणीय प्रयास हैं।
महावीर इंटरनेशनल 47 वर्षों से निरंतर कार्यरत, किसी भी धर्म, जाति, रंग, पंथ और मान्यताओं से परे, प्राणीमात्र की सेवा में समर्पित एक प्रतिष्ठित एवम विश्वसनीय नाम (NGO) है। इसका मूलभूत ध्येय है:-
“सभी से प्रेम करो, सभी की सेवा करो”। मगर प्यार और सत्कार से।
आज यह एक देशव्यापी संस्था है जो 10 रीजन, 30 जोन, 340 केंद्रों और 10000 परिवारों के माध्यम से विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण, स्किल डेवलपमेंट, नारी सशक्तिकरण, बाल विकास आदि को जरूरतमंदों के लिए लगातार सफलता पूर्वक संचालित करके प्राणिमात्र के लिए निस्वार्थ सेवा का पर्याय बनी है। वर्तमान में इसका नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर सीए अनिल जैन, दिल्ली कर रहें हैं।