बुलंदशहर। भारत विकास परिषद गौरव शाखा द्वारा सैंट मोमिना स्कूल में निर्धन बच्चों की सहायतार्थ लगाये गये विशेष शिविर का सोमवार को समारोह पूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि सेंट मोमिना स्कूल के संस्थापक शाह फैसल, आंकलन समिति चेयरमैन किशोर अग्रवाल तथा प्रधानाचार्य नागेंद्र शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया गया। शिविर में आए बच्चों ने सिखाये हुए मंत्रों का सामूहिक पाठ किया। आयोजकों द्वारा सभी सम्मानित अतिथियों का पटका पहना कर स्वागत किया गया।
शिविर में बच्चों ने बताया कि शिविर में लिफाफे तैयार करना सिखाया गया जिसके बाद उन्हें लिफाफे तैयार करके बिक्री करके काफी लाभ हुआ है। बच्चों ने शिविर में संपन्न कराये गये विभिन्न कार्यकलापों का प्रदर्शन किया। बच्चों को संतुलित अंकुरित भोजन करने के लाभ बताए गए बच्चों ने प्रतिभा प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों को गिफ्ट फ्रूटी बिस्कुट आदि वितरित किए गये तथा सभी बच्चों व अतिथियों की भोजन व्यवस्था आयोजकों द्वारा की गई। शाह फैसल ने भारत विकास परिषद गौरव शाखा की मानवीय संवेदना और गरीब बच्चों की सहायतार्थ लगाये गये शिविर की भरपूर सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। शिविर सहयोगियों को भी पटका पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शाह फैसल, राजेन्द्र अग्रवाल, संजय बिसारिया, किशोर अग्रवाल नागेंद्र शर्मा मुक्ता अग्रवाल दीपा अग्रवाल मंजू कंसल पूनम मांगलिक रेनू गर्ग सीमा गर्ग पूनम बंसल राकेश मित्तल विजय गोयल राजेन्द्र गोयल सहित तमाम महिला सदस्याओं ने अपनी गरिमा मयी उपस्थिति दर्ज कराई।