बुलंदशहर में संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों की गिरफ्तारी को लेकर फूटा गुस्सा, सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राष्ट्रपति एवं हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम शिकारपुर एसडीएम अभिनव द्विवेदी को ज्ञापन सौंपा गया है। किसानों ने बताया है कि ग्रेटर नोएडा और हरियाणा में गिरफ्तार किसानों को रिहा करने और किसानों की मांगों को पूरा करने के संबंध में यह ज्ञापन दिया जा रहा है और यदि किसानों की जल्द मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा किसानों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा भारतीय किसान यूनियन के तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान ने बताया है कि प्राधिकरण प्रशासन ने हठधर्मिता अपनाई है और तानाशाही पूर्वक किसानों के आंदोलन को कुचलना चाह रहे हैं रात के अंधेरे में कायरता दिखाते हुए आंदोलनरत 33 किसानों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है हरियाणा में सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद और एमएसपी की गारंटी की मांग कर रहे किसानों पर हरियाणा सरकार ने लाठी-डंडे वर्षा का दमन का रास्ता अपनाया है और संयुक्त किसान मोर्चा के प्रमुख नेता गुरनाम सिंह चढूनी सहित दर्जनों किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इसलिए सरकार से हमारा अनुरोध है कि लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखें तथा गिरफ्तार किसानों को शीघ्र रिहा किया जाए किसानों की जनहित की मांगों को पूरा किया जाए सूरजमुखी की न्यूनतम समर्थन मूल्य खरीद के लिए हरियाणा सरकार को निर्देशित करें एमएसपी पर गारंटी कानून बने किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए तमाम मांगों को लेकर प्रदेशभर में ज्ञापन दिया गया है और किसानों को रिहा नहीं किया गया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा प्रदेश भर में जिसकी जुम्मेदारी प्रशासन की होगी।इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन शिकारपुर तहसील अध्यक्ष लीलू प्रधान शैलेंद्र सिंह उदय वीर सिंह राम अवतार योगेश सिंह देशराज सिंह महेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह गिर्राज सिंह हरिंदर सिंह अमरजीत सिंह पुष्पेंद्र कुलदीप चौधरी विजेंद्र सिंह आज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *