मायावती बोलीं : बजट में बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त जनजीवन को नकारना दुखद

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि केंद्र सरकार द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व, संसद में पेश बजट जमीनी वास्तविकता से दूर, चुनावी लुभावने वाला ज्यादा है। बजट में देश की गरीबी, बेरोजगारी व बढ़ती हुई महंगाई से त्रस्त जनजीवन को नकारना दुखद व चिंतनीय है।

एक अन्य पोस्ट में सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने लिखा, “देश की अर्थव्यवस्था व विकास संबंधी सरकारी दावों व वादों में जमीनी सच्चाई होती तो देश के 80 करोड़ से अधिक लोगों को फ्री में राशन का मोहताज बनकर जीवन जीने को मजबूर नहीं होना पड़ता।”

गौरतलब है कि केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को वित्तवर्ष 24-2025 का अंतरिम बजट पेश किया। इसमें कई योजनाओं की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *