मुजफ्फरनगर। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ब्लॉक सदर जनपद मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अध्यक्ष बाल कल्याण समिति श्रीमती रीना पवार एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ला द्वारा झंडारोहण किया गया । उसके बाद मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं ने अनेको कार्यक्रम कर छोटे-छोटे नुक्कड़ नाटक कर गीतों पर डांस कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया। उपस्थित छात्राओं को मुख्य अतिथि ने गणतंत्र दिवस के बारे में एवं हमारे संविधान शिक्षा के अधिकार अपने कर्तव्य आदि के बारे में बताया बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बालिकाओं को मन लगाकर पढ़ाई करना एवं प्रेरणा स्वरूप पीसीएस की परीक्षा पास करने वाली कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास पवार ने की। कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वाराअच्छी प्रस्तुति देने वाली छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर व मेडल देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिका एवं विधिक सेवा प्राधिकरण से धनीराम व गौरव मालिक आदि लोग उपस्थित रहे।