मुजफ्फरनगर में जयपाल को पुष्पांजलि अर्पित कर प्रदेश अध्यक्ष बोले- धैर्य रखें जांच के आधार पर होगी कार्यवाही

धर्मेंद्र चौधरी

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी जयपाल को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि उनके जो अधूरे संकल्प रह गए हैं उनको हम सब मिलकर पूरा करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने महिला पहलवानों के मुद्दे पर कहा सरकार की सभी एजेंसियां जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सभी को धैर्य रखना चाहिए यह बहुत संवेदनशील विषय है। उसे जांच के आधार पर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। उन्होंने कहा कि नगर पंचायतों में 40 परसेंट से अधिक सीटें जीती है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी स्वर्गीय जयपाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी उन्होंने कहा कि जयपाल हमारे संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी और हमारे संगठन विस्तार में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बहुत लंबे समय तक जयपाल ने हम लोगों का मार्गदर्शन किया राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी के रूप में उन्होंने क्षेत्र की सेवा की और उनका असमय में चला जाना हमारे संगठन और हमारे विचार के लिए हम सब लोगों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जयपाल के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि मजबूती के साथ खड़े हो कहा की निश्चित रूप से जो काम उन्होंने अधूरे छोड़े हैं। उनके लिए हम संकल्पित है सब पूरा करेंगे।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बृजभूषण शरण सिंह पर बोलते हुए कहा कि इस विषय पर सरकार की जांच चल रही है सरकार की सभी एजेंसियां जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि इस विषय पर सभी को धैर्य रखना चाहिए यह बहुत संवेदनशील विषय है। उसे जांच के आधार पर कार्यवाही निश्चित रूप से होगी। चौधरी राकेश टिकैत के दिल्ली कूच करने वाले सवाल पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले कि सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बोलते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में और भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत के आधार पर प्रदेश की महान जनता ने हमें बहुत आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी नगर निगम जीते हैं आधे से अधिक नगरपालिका जीती हैं। और पहली बार 40 परसेंट से अधिक नगर पंचायत जीती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का बहुत-बहुत आशीर्वाद है। मैं धन्यवाद करता हूं और जहां तक मुजफ्फरनगर का विषय है नगर पालिका 2 चुनाव के बाद बहुत बड़े अंतर से जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *