मेरठ। बार एसो. के वरिष्ठ अधिवक्ता पर उनके ऑफिस में कार्य करने वाली एक नाबालिग युवती ने जबरन अनैतिक कार्य करने का आरोप लगाते हुए पुलिस कप्तान से शिकायत की है। युवती ने सीएम ,बी सीआई नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयाग राज को भी पत्र लिखा है।
पीड़िता नाबालिग युवती ने पुलिस को बताया है। एक अखबार में निकले विज्ञापन को देखने के बाद उसने वरिष्ठ अधिवक्ता से फोन पर सम्पर्क किया। आठ फरवरी को अधिवक्ता ने उसे कचहरी में बुलाया । उस दिन बार का चुनाव हो रहा था। उसी दिन उसे नौकरी पर रख लिया। नाबालिग युवती ने बताया 11 फरवरी को अधिवक्ता ने उसे अपने चैम्बर में बुलाया उस दिन दूसरा शनिवार होने के कारण कोर्ट की छुट्टी थी। उसने आरोप लगाया अधिवक्ता ने कोल्ड डिंक दी जिसके बाद वह सुधबुध खो बैठी। होश आने पर उसके कपड़े अस्त व्यस्त मिले । उसके पूछने पर अधिवक्ता ने बताया उसके उसने अश्लील फोटो ले लिए है। अगर किसी को बताया तो फोटो वायरल कर दूगा। पूरे परिवार को खत्म करा दूगा। युवती ने बताया कि अधिवक्ता उसे ब्लैकमेल करते हुए आ रहे है। उसने बताया काफी समझाने के बाद भी अधिवक्ता पर कोई असर नहीं पड़ा तो उसे जाना बंद कर दिया। उसने आरोप लगाया कि उसके मौसेरे भाई के फोन पर बात कर उसके बारे में जानकारी दी है।
के माध्यम से वह बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष के पास नौकरी के लिए गये थी।