मुजफ़्फ़रनगर। श्रीराम सेवादल नुमाईश कैम्प वार्ड नंबर चौबीस से सभासद सतीश कुकरेजा एवं समस्त नुमाईश कैम्प के निवासियों द्वारा रविवार को कैंप का आयोजन किया जायेगा। बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज श्रीराम सेवादल की एक बैठक नुमाइश कैम्प में डेयरी क्वीन पर सम्पन्न हुई, जिसमें बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि प्रभु राम की मंदिर प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य मेँ नुमाइश कैंप में पहली बार पतंजलि योग ध्यान एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन होगा।
श्रींराम सेवादल नुमाईश कैम्प वार्ड नंबर चौबीस से सभासद सतीश कुकरेजा एवं समस्त नुमाईश कैम्प के निवासियों द्वारा आयोजन किया जायेगा। मोटापा, सर्वाइकल, थॉयरॉयड़, पीठ, कन्धा दर्द निवारण, प्राणायाम, फेफड़े, दिल, माइग्रन ठीक के लिए योग की शिक्षा दी जायेगी। कार्यक्रम का समय
रविवार 10 दिसंबर प्रातः 7:15 से 8:30 बजे तक रहेगा। कार्यक्रम में बुजुर्ग अभिनन्दन, लकी ड्रा, कुछ उपहार भी वितरित किए जाएँगे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कपिल देव अग्रवाल, श्रीमती सुनीता बालियान धर्मपत्नी संजीव बालियान केंद्रीय राज्यमंत्री भारत सरकार रहेंगी। कार्यक्रम के आयोजक सतीश कुकरेजा सभासद एवं नुमाइश कैंप वासी एवं श्रीराम सेवा दल के सभी सदस्य रहेंगे। बीजेपी नेता सुमित खेड़ा ने बताया कि अन्य वार्ड के सभासद शोभित गुप्ता, नवनीत गुप्ता, बबीता, हिमांशु कौशिक, अमित पटपटिया, बॉबी सिंह, योगेश मित्तल एवं शिवम सभासद भी मौज़ूद रहेंगे। 108 माता बहनें भाई
योग आनंद स्थान पाने के लिए कार्यक्रम में पहुँचेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से विनोद खेड़ा, अशोक डुमरा, ज्ञानचंद, प्रवीण खेड़ा, सुमित खेड़ा, सतीश कुकरेजा विनोद वाधवा, मण्डल उप अध्यक्ष राजेश पराशर, बॉबी, नमन, सुमित चावला, विनोद टंगड़ी, विन्नी मलिक, सन्नी मास्टर, धवन आदि दर्जनों लोग मोजूद रहे।