बदायूँ : भाजपा कार्यालय पर बदायूँ लोकसभा के महासंपर्क अभियान के अंतर्गत होने वाली जनसभा, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, प्रबुद्ध सम्मेलन के निमित्त मण्डल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, ज़िला पंचायत सदस्यों के साथ बैठना सम्पन हुई ।
जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने कहा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर महाअभियान चलाये जा रहे। संपर्क अभियान में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम की योजना बनाई है जिसमें लोकसभा स्तर पर 13 जून को उघैती में विशाल जनसभा का आयोजन होगा, प्रबुद्ध सम्मेलन,लाभार्थी सम्मेलन, 21 जून को प्रत्येक शक्ति केंद्र पर योग दिवस, 23 जून को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसमें जिला, मंडल, शक्ति केंद्र व बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रमों के जरिए केंद्र सरकार की नीतियों एवं उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। सम्पर्क से समर्थन अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि सभी अपने-अपने बूथो पर घर-घर जाकर सम्पर्क अभियान चलाए आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव हेतु समर्थन मांगे, केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में केन्द सरकार की गरीब कल्याण एवं जन कल्याणकारी योजनाओ का घर-घर पहुचाने का कार्य करें, हमारा दल जैसा नेतृत्व किसी के पास नहीं है यह हम सबका परम सौभाग्य है कि हमको मोदी व योगी जैसे कुशल नेतृत्व में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
बदायूँ सांसद डॉ० संघमित्रा मौर्य ने कहा महासंपर्क अभियान के माध्यम से हमें फिर एक बार जनता के द्वार तक जाना है और भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के सभी संकल्पों को पूरा किया है। अंत्योदय का लक्ष्य पूरा हो रहा है, विकास कार्य हो रहे हैं सभी विकास कार्यों को हमें जन-जन तक पहुंचाना है। पार्टी कार्यकर्ता भाजपा सरकार के कामकाज का लेखा-जोखा घर-घर पहुंचाएंगे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष वर्षा यादव, पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला महामंत्री एमपी सिंह राजपूत, सुधीर श्रीवास्तव, शारदाकान्त शर्मा, अरुण प्रकाश, दुर्गेश वार्ष्णेय, सुभाष चंद्र गुप्ता, तेजपाल सागर, धीरज पटेल, ज्ञानेंद्र चौहान, शिशुपाल शाक्य, गजेन्द्र सिंह, ओमकृष्ण सागर, जितेंद्र साहू और मनोज गुप्ता सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।