न्यूटीमा प्रकरण में डिप्टी सीएम से मिला आईएमए में मेरठ का प्रतिनिधिमंडल
बोले डिप्टी सीएम डॉक्टर को सुरक्षा देंगे मेडिकल प्रोटेक्शन कानून का पालन होगा
मेरठ। आई एम मेरठ के डॉक्टरों का एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक से मिला इस दौरान न्यूट्रीमा और विधायक अतुल प्रधान मामले पर चर्चा हुई। डिप्टी सीएम ने आईएमए चिकित्सकों को सुरक्षा देने एवं मेडिकल प्रोटेक्शन कानून का पालन करने का आश्वासन दिया।
डिप्टी सीएम से मिलते हुए डॉक्टर ने कहा कि वर्तमान स्थिति में डॉक्टर अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। लगातार हंगामों के कारण वह अपना काम भी बेहतर ढंग से नहीं कर पा रहे हैं और मरीजों को भी उपचार देने में सुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इससे अस्पतालों की साग भी खराब होती है ऐसे में पुलिस को चाहिए कि वह मेडिकल प्रोटेक्शन कानून के तहत ऐसे लोगों पर शक्ति से कार्रवाई करें पिछले कुछ समय में हुई घटना का हवाला दिया गया और अस्पताल और विधायक के विवाद का भी जिक्र किया गया चिकित्सकों ने आरोप लगाया कि विधायक अपने समर्थको की भीड़ को लेकर अस्पताल पहुंचे और बिना बिल जमा कारण मरीज को लेकर चले गए। अस्पताल में हंगामा किया गया और अब दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है ।ऐसे में सरकार और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की गई ।उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने आई एम ए के पदाधिकारी को आश्वासन दिया कि इन सभी घटनाओं में जल्द ही कार्रवाई होगी। मेडिकल प्रोटेक्शन कानून का शक्ति से पालन किया जाएगा। डिप्टी सीएम से मिलने वालों में आईएमए के अध्यक्ष डॉक्टर संदीप जैन सचिव डॉक्टर तरुण गोयल दो जीवी चिकारा डॉक्टर संदीप गर्ग आदि मौजूद रहे।