सभी से सिटी मजिस्ट्रेट ने मांगा स्पष्टीकरण
मेरठ। डयूटी के प्रति कितनी वफादारी निभा रहे है। इस बात का पता बुधवार को उस समय चला जब डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट अनिल कुमार ने कार्यालयों को औचक निरीक्षक किया तो 32 कर्मचारी अपनी सीट से गैरहाजिर मिले । सुबह जनता दरबार के समय दफ्तरों में कर्मचारियों की गैर मौजूदगी पर डीएम ने खासी नाराजगी जताई है। सभी गैरहाजिर कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। छापेमारी के बाद कलेक्ट्रेट में हडकंप मचा हुआ है।
डीएम को सूचना मिल रही थी कि कर्मचारी अपनी सीट से नदारद रहते है। जिस पर यह कार्रवाई की गयी। छापेमारी के दौरान बचत भवन , ट्रेजरी आफिस, विकास भवन ,शस्त्र विभाग ,भूराजस्व विभाग, कृषि विभाग, समाज कल्याण विभाग में छापेमारी की। अचानक छापेमारी से कलेक्ट्रेट में हडकेंप मच गया । गैरहाजिर कर्मचारियों के बारे में वहां का कोई भी कर्मचारी सिटी मजिस्ट्रेट को जवाब नहीं दे पाया।