विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ। सोमवार को पन्ना धाय माॅ सुभारती नर्सिंग कॉलेज द्वारा पीएल शर्मा जिला चिकित्सालय एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के सहयोग से मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के अवसर पर मानसिक स्वस्थ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, एसआईसी, डॉक्टर ईश्वर देवी बत्रा और डॉ कमलेंद्र किशोर, मनोचिकित्सक, द्वारा उद्घाटन और दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। डॉ विभा, और डॉ विनीता द्वारा इस अवसर पर एक रैली का शुभारंभ प्यारेलाल शर्मा जिला अस्पताल परिसर में किया गया । इसके बाद सुभारती नर्सिंग कॉलेज की नर्सिंग छात्र/ छात्राओं ने अस्पताल परिसर में जागरूकता रैली निकाली। जीएनएम द्वितीय के छात्रों ने मरीजों को जागरूक करने के लिए एक रोल प्ले किया और बीएससी नर्सिंग प्रथम सेमेस्टर ने मरीजों को मानसिक स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य शिक्षा दी। स्वास्थ्य मूल्यांकन शिविर भी नर्सिंग छात्र द्वारा आयोजित किया गया और लगभग 200 मरीज और परिवार के सदस्य लाभार्थी थे। डॉ कौशलेंद्र डॉक्टर अशोक कटारिया ने मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पर वार्ता की । कार्यक्रम का आयोजन पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. गीता परवंदा की देखरेख में पन्ना धाय मां सुभारती नर्सिंग कॉलेज द्वारा सफलतापूर्वक किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक व्याख्याता सरल कुमार, सहायक व्याख्याता गुजली एवं सहायक व्याख्याता दिव्या शिवानी शर्मा ,आरिफ का विशेष योगदान रहा।