प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉपोर्रेट क्रिकेट टूर्नामेंट आईपीएल की तर्ज पर 22 अक्टूबर से

मेरठ। स्थानीय आईटीआई साकेत में प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 22 अक्टूबर से कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के अध्यक्ष श्री ओम त्यागी ने बताया मेरठ में कार्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पहली बार महावीर सिंह त्यानी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट कराया जा रहा है। टूर्नामेंट के उपाध्यक्ष शोभित त्यागी ने बताया शनिवार व रविवार को और कोई सार्वजनिक अवकाश होने पर खेले जायेंगे। मेरठ में पहली बार आई०पी०एल० की तर्ज पर रंगीन पोशाक में कॉर्पोरेट क्रिकेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल टी-20 कॉर्पोरेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सभी टीमों में 15 खिलाड़ी खेल सकते हैं, जिसमें 13 खिलाड़ी 28 साल व 2 खिलाड़ी 25 साल से उपर भाग ले सकते हैं।

टूर्नामेंट का आयोजन उन क्रिकेट खिलाडियों के लिए है जो अच्छा क्रिकेट खेलते थे। उनको अपनी योग्यता के अनुसार मेरठ व यूपी में खेलने का मौका नहीं मिल सका। उन्हें अपने हुनर को दिखाने के लिए कार्पोरेट क्रिकेट का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आई०पी०एल० की तर्ज पर 22 अक्टूबर से शुरू हो रहे प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट लीग मैचेस के आधार पर खेला जाएगा टूर्नामेंट में हर मैच में बेस्ट बॉलर मैन ऑफ द मैच बैस्ट फील्डर व बैस्ट बैट्समैन के चार अवार्ड दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में लैम्फोर्ड पैराडाइज, स्पोर्टस एक्स, गली ब्वायज, मेरठ कि, यूपी पुलिस, मेरठ पैंथर, सिंचाई विभाग, दि क्राउन, रायल किंग, क्रियेशन स्पोर्टस पी0डब्लू0डी०, मेरठ सुपर किंग की टीमें भाग ले रही हैं।

प्रथम महावीर सिंह मेमोरियल कॉर्पोरेट टूर्नामेंट के सारे मैच मोबाइल पर लाइव स्कोरिंग के साथ आईटीआई में खेले जायेंगे। प्रेस वार्ता में अपूर्व त्यागी, मनोज गुप्ता, विवेक वाजपेयी, नासिर सैफी आदि लोग उपस्थित थे। टूर्नामेंट को सफल बनाने में अमरिकन किड्स जी पहचान एनजीओ महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्रीज का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *