मेरठ। कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए एसएसपी का फेरबदल जारी है। बुधवार को फिर 12 चौकी प्रभारी और 31 दरोगाओं का कार्यक्षेत्र बदल दिया गया। जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी की ट्रांसफर नीति क्राइम को और दुरुस्त बनाने के लिए चलाई जा रही है।मेरठ के एसएसपी ने चार दिन पूर्व भारी तादाद में सब इंस्पेक्टर के तबादले किए थे।
एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने मंगलवार देर रात्रि फिर एक बार भारी संख्या में चौकी प्रभारी और दारोगाओं का कार्य क्षेत्र बदल दिया। एसएसपी ने 12 चौकी प्रभारी और 31 दरोगाओं को उनके स्थान से ट्रांसफर कर दूसरे स्थानो पर तैनाती दी है। जानकारी के अनुसार क्राइम को और दुरुस्त बनाने के लिए लंबे समय से जमे चौकी प्रभारी और दारोगाओं को उनके स्थान से हटाकर दूसरे स्थान पर तैनाती दी जा रही है।
एसएसपी द्वारा बड़े फेरबदल के चलते पुलिस महकमें में हड़कंप बचा हुआ है। एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने चार दिन पूर्व भी भारी संख्या में सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर किए थे लेकिन अभी तक ज्यादातर सब इंस्पेक्टर अपने पुराने स्थान पर जमे हुए हैं और उन्हें रिलीव नहीं किया गया है।