कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे आज छत्तीसगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में होंगे शामिल

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज (बुधवार) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में ‘भरोसे का सम्मेलन’ में हिस्सा लेने पहुंच रहे हैं। दो महीने में वे चौथी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। यह सम्मेलन रायगढ़ के कोड़ातराई में दोपहर 12 बजे शुरू होगा।

मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसमें शामिल होंगे। इसके बाद आमसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रदेश के 82 चयनित विकास खण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा। इसके अलावा शासन की विभिन्न योजनाओं के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को 9 करोड़ 8 लाख 35 हजार रुपये की सामग्री व सहायता राशि वितरित की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न विभागों की उपलब्धियों एवं योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

भरोसे के सम्मेलन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्व-सहयता समूहों को 80 लाख 45 हजार रुपये की चक्रीय निधि एवं 1189 समूहों को 7 करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपये की सामुदायिक निवेश निधि की राशि प्रदान की जाएगी। इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तिकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपये मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *