सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मेरठ। नेशनल एण्टी ड्रग एडिक्शन दिवस के अवसर पर 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में एक उपचार एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा किया गया। मनोरोग विशेषज्ञ डा कमलेन्द्र किशोर द्वारा नशे के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक, सामाजिक आर्थिक नुकसान के संबंध में जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि किसी भी मानसिक समस्या से ग्रस्त रोगी को जिला अस्पताल में ईलाज के लिये भेजा जा सकता है, जहाँ स्वयं उनके, डा विभा नागर व डा विनिता त्रिवेदी द्वारा मानसिक चिकित्सा सेवायें प्रदान की जाती है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा अखिलेश मोहन द्वारा स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल द्वारा संचारी रोग, आयुष्मान भवः कार्यक्रम व अन्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आम जनों को प्रेरित किया गया तथा अवगत कराया कि क्षेत्रीय आवश्यकताओं के अनुसार शासन स्तर से एक एक्स-रे मशीन व अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्वीकृत करा दी गई है, जो अस्पताल को शीघ्र प्राप्त हो जायेगी। जिससे क्षेत्र की जनता लाभांवित हो सकेगी।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा विश्वास चौधरी द्वारा 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम में संयुक्त निदेशक – डा अशोक तालियान, ब्लॉक प्रमुख अशोक त्यागी, प्रभारी चिकित्साधिकारी माछरा-डा तरूण राजपूत, डा गायत्री, डा सुनील, विनय कुमार, राजन भिवानिया, बिजेन्द्र प्रधान तथा समस्त मानसिक स्वास्थ्य टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया।