सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व अपर निदेशक स्वास्थ्य ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
मेरठ । जनपद में बुधवार से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हुआ। नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पुलिस लाइन में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल व अपर निदेकश डा अशोक तालियान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन, डा. जावेद ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जागरूकता रैली विभिन्न स्थानों से होती हुई सीएमओ कार्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।
इस मौके पर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने कहा- सरकार का प्रयास है अंतिम छोर तक लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जाए। उन्होंने बताया- इसी मकसद से संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू किया जा रहा है। विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत से आरंभ हो रहे दस्तक अभियान में जिन विभागों को जो भी जिम्मेदारी दी गयी है, वह अपनी जिम्मेदारी को पूरी ईमानदारी से निभायें। उन्होंने कहा लोग अपने घरों व घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, कचरा निस्तारण व जलभराव को रोकने व शुद्ध पेयजल के इस्तेमाल पर विशेष ध्यान दिया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा अखिलेश मोहन ने बताया- पूरे अक्टूबर माह अभियान चलाया जाएगा। माह के बीच में दस्तक अभियान भी इस अभियान के साथ साथ चलेगा, जिसमें आशा व आंगनबाड़ी घर-घर जाकर पीड़ित मरीजों को खोजेंगी।
जिला मलेरिया अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया अभियान के तहत नाली की सफाई, झाड़ियों की सफाई , हैंडपंप के आसपास साफ सफाई, हैंडपंप के पास प्लेटफार्म बनाने का अभियान चलाया जाएगा। नालियों व जलभराव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में तालाबों की सफाई करायी जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। अपने आसपास साफ सफाई रखें। कहीं भी पानी एकत्र न होने दें उसी में मच्छर पनपते हैं। इसी पानी में मादा मच्छर अंडे देती है। उन्होंने कहा बच्चों को पूरी आस्तीन के कपड़े पहनाएं। मच्छरदानी का उपयोग करें।
रैली में स्वास्थ्य विभाग के अलावा नगर निगम, जिला पंचायत अधिकारी, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, क्षय रोग विभाग, कुष्ठ रोग विभाग, एंबेड परियोजना व यूनिसेफ ने भाग लिया। रैली एसएसपी कार्यालय, कमिश्नरी पार्क, कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम , सीएमओ कार्यालय जाकर समाप्त हुई। इस दौरान पोस्टर व पम्पलेट के माध्यम से एनसीसी के कैडेटों ने संचारी रोगों बचने के तरीके बताये।