65031 नये सदस्य बनाकर प्रदेश पांचवे स्थान पर रहा मेरठ
मेरठ। प्रदेश भर में चले सहकारी बैंक में बी पैक्स सदस्यता महाअभियान ने मेरठ ने कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। 92270 नये सदस्य बना कर और 27351098 करोड का अंशदान जमा कर प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। उक्त जानकारी जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन विमल शर्मा ने मीडिया के समक्ष दी।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री के विजन सहकार से समृद्धि कुछ साकार करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 1.9 2030 से 30. 09.सितम्बर तक विपक्ष में सदस्यता महा अभियान 2030 चलाया गया जिसमें जिला सहकारी बैंक लिमिटेड मेरठ से संबंध जनपद मेरठ को प्रदेश में औसत जमा अंश पूंजी में द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जनपद मेरठ को 23520 सदस्य बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष जनपद मेरठ द्वारा 65031 सदस्य बनाये गए इस प्रकार मेरठ द्वारा लक्ष्य का 276.50 प्रतिशत पूर्ति करते हुए प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
उन्होंने बताया कि बीपैक्स के तहत जनपद में कैली ने 2031 किठौर ने 1416 मौड खुर्द ने 1356 गडीना ने 1327 मुंडाली समिति ने 1268 नये सदस्य बनाए है। सभी को 280 टारगेट मिला था। बागपत की बात करें तो दोघट में 2321 सरूरपुर कला 2224, बिनौली2185, दाहा1206 ,खटटा प्रहलादपुरसमिति में 1178 सदस्य बने ।
सहकारी बैंक की शाखाओं की बात करें तों मेरठ सहकारी बैंक की खरखौदा शाखा ने 5538, मवाना मुख्य ने 4704, हस्तिनापुर ने , किठौर ने 4301 चितमाना ने 3900 बागपत की बात करें तो ंखेकडा ने4780 , बागपत मुख्य ने 2844 बडौत मुख्य ने2579 दोघट ने 2321 अग्रवावाल मंडी टटीरी ने 2241नये सदस्य बनाए ।
उन्होंने बताया सहकारी बैंक का मल्टी परपज बनाने का प्रदेश स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। जिससे अधिक से अधिक सदस्य इसका लाभ उठा सके। सहकारी बैंक ने मुख्यत: अकुशल व कुशल कारीगरों, पशुपालक, छोटे किसान पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिससे वे अपना सैट अप खडा कर सके। उन्होंने बताय नये सदस्य को आवश्यतानुसार लोन दिया ग जाएगा। उन्होंने बताया जितने भी नयेअंशदाता सहकारी बैंक के साथ जुडे है। उन्होंने सहकारी बैंक को होने वाले लाभांश का लाभ दिया जाएगा। इस मौके पूर्व जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मनिन्द्रर पाल सिंह, समितियों के डायरेक्टर व सहकारी बैंक के अधिकारी मौजूद रहे।