आज ग्राम की नारी चौके से चोपाल पर आकर अपने ग्राम हित व राष्ट हित में कार्य कर रही- प्रतिभा शुक्ला
पोषण माह कार्यक्रम के तहत जीआईसी में कार्यक्रम का आयोजन
मेरठ । मंगलवार को राज्य मंत्री महिला कल्याण एंव बाल विकास सेवा एंव पुष्टाहार उप्र शासन प्रतिभा शुक्ला के मेरठ भ्रमण पर जनपद मेरठ के राजकीय इण्टर कॉलिज के प्रांगण में पोषण माह के कार्यकम के अन्तर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया।उक्त कार्यकम में विधायक अमित अग्रवाल मेरठ कैण्ट भी उपस्थित रहे। कार्य्रक्रम में जनपद मेरठ में लगभग 600 आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एंव लगभग 30 स्वंम सहायता समूह कीमहिलाओं द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। इस दौरान राज्य मंत्री सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई , 06 माह 05 बच्चों का अन्न प्राशन व 3 से 06 वर्ष के 10 बच्चों को पोषण एंव स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया।
दीप-ंप्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ कियागया। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा से अतिथियों कोअवगत कराया गया । कार्यक्रम के प्रारम्भ में माननीय मंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ीकार्यकत्रियों से एंव स्वंम सहायता समूह की महिलाओं सेसंवाद के माध्यम से केन्द्र पर कराये जाने वाले कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी ।
कार्यक्रम में उपस्थित स्वंम सहायता समूह की महिलाओं सेसंवाद के माध्यम से उनके अच्छे कार्य करने एंव ग्रुप की महिलाओं कोराज्य सरकार एंव केन्द्र सरकार द्वारा स्वंम सहायता समूहों द्वारा धनोपार्जनकार्य के लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी देकरमहिलाओं महिलाओं को स्वावलंबी होने के लिये प्रेरित किया गया।
मंत्री द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि प्रधान मंत्री द्वारा अपने कार्यक्रम ‘‘ मन की बात ‘‘ में नारी शक्ति पर विशेष चर्चा कीकी जाती है। अपने सम्बोधन में यह भी अवगत करायागया कि करोना काल में विभागीय आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर जन समान्य को करोना वैक्सीन , के लिये प्रेरित किया गया जिससे कि करोना जैसी महामारी पर पूरे देश में नियंत्रण किया जा सका ।महिलाओ में आत्म निर्भरता बहूत जरूरी है, आज ग्राम की नारी चौके से चोपाल पर आकर अपने ग्राम हित व राष्ट हित में कार्य कर रहीहैं माननीय मंत्री जी द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को यह भी निर्देशित किया गयाकि वह आंगनवाड़ी केन्द्रों को प्री नर्सरी के रूप में संचालित करे । बच्चों को उच्च गुणवत्ता पूर्ण बच्चों की माता की तरह शिक्षित करे।
प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र पर पोषण वाटिका लगायी जाये।पोषण माह के अन्तर्गत हाथ धोकर खाना खाये तथा गन्दे बर्तनोंमें खाना न खाये तथा केन्द्र पर साफ -ंउचयसफाइ का विशेष ध्यान दे।आंगनवाडी केन्द्र सहजन की पत्तियों से व्यंजन बनाकर लाभार्थियोंको अवगत कराये । बच्चों को जंक फूड से बचाने के लिये घर का ताजा बना खाना दे। लाभार्थियों को आंगनवाड़ी केन्द्र से वितरण कियाजाना वाले पेाषाहार ( खाद्य सामग्री दाल चना, दलिया रिफाईंड तेल व चावल ) वितरण करें। गर्भवती महिला को पूरक पोषाहार एंव नियमित टीकाकरण भी कराया जाये तथा गर्भवती महिला हमेशा खुश रहे जिससे किआने वाला स्वस्थ हो। माननीय मंत्री जी द्वारा सामुदायिक गतिविधियों के अन्तर्गत 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई , 06 माह 05 बच्चों का अन्न प्राशन व 3 से 06 वर्ष के 10 बच्चों को पोषण एंव स्वच्छता किट का वितरण भी किया गया। मंत्री द्वारा कार्यक्रम में समस्त को ‘‘ सही पोषण देश रोशन ‘‘ के सम्बन्ध में पोषण से सम्बन्धित शपथ भी दिलायी गयी । मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को अपना दोस्त कहकर सम्बोधित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यायक द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र से मिलने वाले सुविधाओं के सम्बन्ध में व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किये जाने वाले कार्यो को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में जनपद के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों , मुख्य सेविकाओं एंव आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया । विभागीय समीक्षा हेतु आहुत बैठक में समस्त बाल विकास परियेाजना अधिकारी/प्रभारी द्वारा प्रतिभाग किया गया । समीक्षा बैठक में मंत्री द्वारा समस्त को निर्देशित किया गया कि ऐसे आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जहॉ न तो आंगनवाड़ी कार्यकत्री और न ही सहायिका है वहॉ पर मुख्य सेविका अथवा ग्राम सचिव की निगरानी में लाभार्थियों को विभागीय योजना पोषाहार कावितरण कराया जाये।