झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष हैं शम्मी राणा, कपड़ा व्यापारी को धमकया
मेरठ। भाजपा के कुछ नेता पार्टी की छवि को पलीता लगाने में लगे हुए है। भाजपा झुग्गी-झोपड़ी प्रकोष्ठ के महानगर उपाध्यक्ष शम्मी राणा ने एक कपड़ा व्यापारी से रंगदारी मांगने पर थाना लिसाडी गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि अगर आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो भाजपा नेता को जेल भेजा जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले में जांच करने में जुटी है।
सद्दीकनगर निवासी गफ्फार पुत्र अब्दुल सत्तार कपड़ा कारोबारी हैं। पीड़ित गफ्फार के अनुसार वह गोला कुआं के निकट दुकानों का निर्माण कर रहा है। गफ्फार ने बताया कि दुकानों के सामने एक पेड़ खड़ा था। उसने कुछ दिन पूर्व पेड़ को कटवा दिया था। पेड़ कटवाने की जानकारी मिलने पर लिसाड़ी गेट के विकासपुरी का रहने वाला भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ का महानगर उपाध्यक्ष शम्मी राणा उसके पास पहुंचा।भाजपा नेता शम्मी राणा ने पेड़ काटने की शिकायत संबंधित अधिकारियों से करने की धमकी देते हुए गफ्फार से 50 हजार रुपये की रंगदारी मांग ली। लिसाड़ी गेट पुलिस ने गफ्फार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर शम्मी राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। भाजपा नेता को जेल भेजा जाएगा।