मेरठ। दिल्ली- रूडकी बाईपास स्थित वेंकटेश्वरा संस्थान में दो दिवसीय बॉलीबाल प्रतियागिता का आयोजन किया गया। संस्थान के ध्यानचंन्द स्टेडियम में आयोजित बॉलीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, परिसर निदेशक डा प्रताप सिंह, प्राचार्य डा संजय तिवारी, उपकुलसचिव दुषयंत मिश्रा, प्राचार्य डा नितिन राज वर्मा एवं बी पी एड एचओडी अभिनव राणा आदि ने रिबन काट कर एवं खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता में डी फार्मा, बीफार्मा, एस वी यू ,बी एड एवं बी पीएड की 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में पहला मैच डा फार्मा प्रथम वर्ष एवं एस वी यू बीटैक के बीच खेला गया, जिसमें एसवीयू की टीम ने 25-11, 25-19 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच बी पी एड एवं बी फार्मा के बीच खेला गया, जिसमें बीपीएड की टीम ने 25-23, 11-25, 25-17 से मैच जीत लिया। फाइनल मैच डीफार्मा द्वितीय वर्ष एवं एसवीयू के बीच खेला गया, जिसमें डी० फार्मा की टीम ने 25-21, 25-18 से विजय प्राप्त कर ली। जिसमें मैन ऑफ दा मैच विनीत तालियान रहे। प्रतियोगिता से पूर्व कुंग फू एवं आत्मरक्षा की एक सेमीनार भी कराई गई। जिसमें आत्मरक्षा के लिए छात्र-छात्राओं को कोच नागेन्द्र द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वेंकटेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि हर छात्र को किसी न किसी खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग जरूर करना चाहिए। श्री वेंकटेश्वरा विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी ने कहा कि खेलों द्वारा हमारे खिलाडियों ने देश विदेश में भारत की पहचान बनाई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप सिंह ने कहा कि बॉलीबाल खेल हमारा क्षेत्रीय खेल है, मेरठ भूमि से समय-समय पर अन्तिराष्ट्रीय खिलाड़ी निकते रहे है। विजयी खिलाडियों को अतिथियों द्वारा मेडल एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ब्रहम सिंह, दीपक कुमार, ब्रजपाल सिंह, अलका सिंह, आर बी ढाका, डा निधी सिंह, रितु वर्मा, पूजा शर्मा, अरून शर्मा, अभिषेक महेश्वरी, सचिन शर्मा, धमेन्द्र तेवतिया, विमल विशनोई, हिमाशु, अभिनव राणा, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।