मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत स्वच्छता कार्यकलाप दिवस का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत Strong Girl, Melodious singer, Healthy hair एवं Healthy Teeth कंपटीशन का आयोजन किया गया और संचारी रोगों/संक्रामक रोगों (डेंगू, मलेरिया, टायफाइड व डायरिया) से बचाव एवम रोकथाम हेतु छात्राओं को दी जानकारी दी गई।
बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अन्तर्गत आज कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय मोरना में सबल बालिका, मधुर गायक, स्वस्थ बाल एवं स्वस्थ दांत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सबल बालिका श्रृष्टि, मधुर गायक फरहीन, स्वस्थ बाल मेहविश, स्वस्थ दांत मेघा को फूलमाला पहनाकर एवं पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया।
राष्ट्रीय पोषण माह कंपटीशन का आयोजन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा किया गया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवम मुख्य विकास अधिकारी महोदय संदीप भागिया के निर्देशन में बालिका, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, सम्मान एवम स्वावलंबन हेतु डा राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी राहुल कुमार गुप्ता द्वारा निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उक्त कार्यशाला को सफल एवम सार्थक बनाने में वार्डेन सीमा चौधरी, दीपमाला, अलका श्रीमती सीमा सिंह एवम शिवानी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।