नरसैना में नकली दवा की स्प्रे करने से धान की 15 बीघा फसल हुई नष्ट

नरसैना । थाना नरसैना क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी नेनुआ पुत्र जमील 15 बीघा धान के लिए ग्राम दौलतपुर से स्प्रे दवाई ली थी दुकानदार की सलाह अनुसार किसान ने स्प्रे कर दी जब किसान ने अपने खेत को जाकर देखा तो किसान की फसल सही होने की जगह नष्ट होने लगी फसल को खराब होते देख किसान दुकानदार के पास पहुंचा और अपनी फसल की पूरी स्थिति बताई दुकानदार ने कहा कि मैं डॉक्टर भिजवा कर आप की फसल की जांच करा दूंगा लेकिन दुकानदार ने कोई डॉक्टर स्थिति को देखने के लिए नहीं भेजा। किसान हड़बड़ा गया और दुकानदार के पास फिर पहुंचा और कहा साहब, मेरी फसल को देख लो। इतने में ही दुकानदार उस पर भड़क गया और कहने लगा मेरा क्या मतलब मेरा काम था सिर्फ दवाई देने का
किसान ने विवश होकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई।

पहले भी काफी किसानों की फसल हो चुकी है गलत दवा से नष्ट

दौलतपुर क्षेत्र में नकली दवाइयों का कारोबार जोरों शोरों पर है लेकिन संबंधित अधिकारी इस पर नहीं देते हैं ध्यान

वर्जन :- मामला संज्ञान में नहीं है आपके द्वारा संज्ञान में आया है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी

प्रियंका गोयल, उपजिला अधिकारी स्याना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *