सनी देओल पर है करोड़ों रुपये का कर्ज, लोन नहीं चुका पाए सनी देओल, जाने क्या है पूरा मामला

मूंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल का जुहू में स्थित बंगले की नीलामी हो सकती है. इस बंगले की नीलामी का ई ऑक्शन नॉटिफिकेशन बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज के अखबारों में जारी किया है. सनी देओल पर आरोप है कि उन्होंने बैंक से एक बड़े अमाउंट का लोन लिया था जिसे वे चुका नहीं पाए.

सनी देओल ने लोन के लिए मुंबई के जुहू इलाके में स्थित अपना विला, जिसका नाम ‘सनी विला’ है, मॉर्टगेज पर दिया था. इसके बदले उन्हें बैंक को तकरीबन 56 करोड़ रुपये चुकाने थे, जो अभी तक नहीं चुकाए गए हैं. अखबार में छपे नोटिफिकेशन के मुताबिक सनी देओल का ये घर जूहू के गांधी ग्राम रोड पर है जिसके गैरेंटर खुद सनी देओल के पिता धर्मेंद्र हैं.

कहा जा रहा है कि सनी देओल को बैंक ऑफ बड़ौदा को 55.99 करोड़ रुपए के करीब लोन इंट्रेस्ट के साथ देना था पर बैंक को लोन रिकवरी में सफलता नहीं मिली. जिसके बाद बैंक ने न्यूज पेपर में ई ऑक्शन के लिए नॉटिफिकेशन निकाला है. नॉटिफिकेशन के मुताबिक ऑक्शन 25 सितंबर को किया जाएगा और इस ऑक्शन के लिए बेसिक प्राइज लगभग 51.43 करोड़ रुपये रखा गया है.

बता दें कि सनी देओल इन दिनों अपनी फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की है और 9 दिनों में 336.13 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म की जबरदस्त कामयाबी के बीच बंगले की नीलामी की खबर सनी देओल के लिए झटका हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *