ग्रेटर नोएडा में बच्चों के विवाद में बड़े हुए शामिल, मारपीट की आई नौबत, वीडियो आया सामने

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में बच्चों के आपसी विवाद ने बड़ा रूप धारण कर लिया। बच्चों के खेल-खेल में हुए विवाद में सोसायटी के बुजुर्ग से लेकर महिलाएं तक आपस में उलझ गए।

महिलाओं व पुरुषों के बीच हुए इस वाद-विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाना सूरजपुर क्षेत्र की मिगसन अल्टीमो सोसायटी में रहने वाले तनुज शर्मा का 7 वर्षीय बेटा वीर शर्मा पार्क में साइकिल चला रहा था। तनुज के बेटे की साइकिल वहीं पड़ोस में साइकिल चला रहे दूसरे बच्चे की साइकिल से भिड़ गई।

इससे साइकिल चला रहा चार साल का बच्चा गिर गया और उसे हल्की चोटें आई।

मौके पर मौजूद बच्चे के पिता ने वीर को डांटना-फटकारना शुरू कर दिया। घायल बच्चे की दो बुआ मौके पर पहुंच गई और उन्होंने वीर के साथ मारपीट शुरू कर दी।

वीर के दादा राजकुमार शर्मा ने किसी तरह बच्चे को इनके चंगुल से छुड़ाया और अपने फ्लैट पर लेकर चले गए।

तनुज शर्मा का आरोप है कि शाम के समय जब वह और उनकी पत्नी मामले को लेकर दूसरे पक्ष के पास पहुंचे तो महिलाओं ने उनके साथ अभद्र व्यवहार शुरू कर दिया।

इस दौरान महिलाओं ने गाली-गलौज की और उनके साथ मारपीट की।

तनुज शर्मा का कहना है कि उक्त परिवार से सोसायटी के लोग त्रस्त हैं, पूर्व में भी उनके द्वारा कई लोगों के साथ अभद्र व्यवहार किया जा चुका है।

थाना प्रभारी अवधेश प्रताप ने बताया कि तनुज शर्मा की शिकायत पर रानी चतुर्वेदी व उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *