गोपेश्वर। उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के निकट बनाया जा रहा अस्थाई पुल बुधवार को एक तरफ झुक गया, जिससे वहां पर कार्य कर रहे दो मजदूर बह गये। इसमें से एक लापता है जबकि दूसरा स्वयं ही किनारे पर आ गया।
वर्चुअल पुलिस थाने के अनुसार बुधवार को दोपहर बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत ब्रह्मकपाल के निकट कार्यदायी संस्था प्रोजेक्ट इंप्लीमेंट यूनिट लोक निर्माण विभाग बदरीनाथ की ओर से अस्थाई पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। बताया गया कि इसी दौरान पुल एक तरफ झुक गया, जिससे दो मजदूर बह गए। इनके नाम 28 वर्षीय सोनू पुत्र स्व.दयाराम निवासी ग्राम रौंदी, थाना सुभाषनगर बरेली (उत्तरप्रदेश) और 30 वर्षीय रघुवीर पुत्र राजेंद्र प्रसाद हैं, लेकिन रघुवीर किसी तरह स्वयं से ही किनारे आ गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदरीनाथ में भर्ती किया गया है। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस सोनू की खोज कर रही हैं।