गुलावठी। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर स्थित होली पार्क में समाजसेवी संजय बिलाल, सुंदर हाड़ा, राजा दयाल के नेतृत्व में करीब आधा दर्जन अमरूद, जामुन, शीशम, अनार, आम आदि फलदार व छायादार पौधे रोपित किए। पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाजसेवी संजय बिलाल ने लोगों से अधिक से अधिक पोधे लगाकर उनके संरक्षण करने के संकल्प लेने की अपील की। उन्होने कहा देश में बड़े स्तर पर जंगलों को काटा जा रहा है जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई है तथा प्राकृतिक संतुलन भी बिगड़ा है। प्राकृतिक संतुलन को बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पोधे लगाने चाहिए। सुंदर हाड़ा ने कहा यदि पेड़ पौधे होंगे तो वातावरण भी शुद्ध होगा तथा ऑक्सीजन भी शुद्ध मिलेगी। रोबिन सिंह ने कहा पेड़ पौधों हमारे जीवन में अति महत्वपूर्ण है इसलिए हमें अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने के लिए योगदान करना होगा। अवनीश टंडन ने कहा वृक्षों से हमें फल फूल ही नहीं बल्कि इंधन एवं फर्नीचर के लिए लकड़ी भी मिलती है। इस अवसर पर समाजसेवी संजय बिलाल, सुंदर हाड़ा, राजा दयाल, प्रशांत सेन मंगवाने, रोबिन सिंह, अवनीश टंडन, जोंटी दयाल, मनीष ढकोलिया, रवि मनोटीया, आगेश चंडालिया, विशाल बिलाल, कवि मेहरा, आदेश जिनवाल आदि ने पौधे रोपित कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।