स्याना में देवचंद आजाद डोर टू डोर कर रहे जनसंपर्क

स्याना : समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता रिटायर्ड उद्यान अधिकारी देवचंद आजाद बुलंदशहर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामों में डोर टू डोर जाकर सपा की नीतियों का प्रचार करते देखे जा रहे हैं। समझा जा रहा है कि यदि सपा का अन्य दलों से गठबंधन भी हुआ, तब बुलंदशहर लोकसभा सीट रिजर्व कैटेगरी में जाने के चलते देवचंद आजाद सपा की ओर से गठबंधन प्रत्याशी होंगे। बुधवार को देवचंद आजाद ने सपा विधानसभा स्याना क्षेत्र के गांवों में जाकर बैठक की साथ ही सपाइयों से विचार-विमर्श कर लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता रिटायर उद्यान अधिकारी देवचंद आजाद बुलंदशहर लोकसभा चुनाव से पूर्व लोकसभा क्षेत्र में जगह-जगह जाकर जनसंपर्क बना रहे हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की नीतियों को गिनाकर लोकसभा में इस बार समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे हैं। हालांकि अभी जो लगातार गठबंधन की अटकलें चल रही हैं वह क्लियर नहीं हुई हैं। फिर भी देवचंद आजाद सुरक्षित सीट बुलंदशहर होने के चलते लगातार यह अनुमान लगा रहे हैं कि गठबंधन की सीट समाजवादी के खाते में ही जाएगी। उसी को लेकर वह लगातार मेहनत कर ग्रामीण क्षेत्र में गांव गांव जाकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से व बूथ को मजबूत करने के उद्देश्य से ग्रामीणों से लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं। देवचंद आजाद ने बताया कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में गठबंधन प्रत्याशी को जिताने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस बार 2024 में चुनाव में वे अपनी दावेदारी कर रहे हैं। अगर गठबंधन से टिकट मिलता है तो हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे। इस बार समाजवादी पार्टी गठबंधन का परचम लहराकर ही रहेगा। लोकसभा में बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष ब्रह्म सिंह मलिक, नगर अध्यक्ष सफीक चौधरी (सभासद), ब्लॉक अध्यक्ष अगोता शौकिन्द्र चौधरी, शेख रईस, जोगेंद्र पोसवाल, चंद्रपाल, मोहन, गौतम, विकास शर्मा, दीपक चौधरी, सुरेंद्र गौतम, श्रीपाल सिरोही, हुकम सिंह, दुलीचंद, कपिल कुमार, पप्पू ठेकेदार अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *