भीम वाहनी के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम डीएम को सौंपा ज्ञापन

बुलंदशहर/बुधवार को भीम वाहिनी के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट मदनपाल गौतम ने मलका पार्क काला आम से जिलाधिकारी कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया मध्यप्रदेश व राजस्थान व उत्तर प्रदेश में एससी एसटी की जातियों पर अत्याचार करने वाले लोगों के विरोध में भीम वाहिनी के तत्वावधान में एडवोकेट मदनपाल गौतम के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया निम्लिखित प्रदेशों में घटनाये दबंगों के द्वारा की गई है । 14 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी बुलन्दशहर को दिया गया। मध्यप्रदेश के सीधी जिले में आदिवासी जाति के दशमत राउत के मुंह व सिर पर प्रवेश शुक्ला विधायक प्रतिनिधि ने भाजपा युवा नेता ने पेशाब कर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना है एसटी जाति के युवक को अपमानित किया गया पेशाब करने वाले प्रवेश शुक्ला को 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया गया इसके विरोध में दोषी को सम्मान करने वालों पर भी कार्यवाही की जाए अपराध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 51 हजार रुपये दिये गए हैं युवक ने पेशाब कर घोर अपमान है । युवक को एक करोड़ रुपये व नोकरी दी जाए उत्तर प्रदेश के जिला सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में लाईन मेन ने एससी जाति के युवा को पीटा फिर उठक बैठक लगवाई गयी फिर अपने पैर व चप्पल चटवायी युवक मामा के घर आया था युवा को 50 लाख रुपये व नोकरी दी जाए। दोषी को नोकरी से बर्खास्त किया जाये कड़ी कार्यवाही की जाये राजस्थान में दो तीन ब्राह्मणों ने एससी जाति के युवक को जूती में पानी डालकर पिलाया । फिर उसके सिर में जूती मार कर अपमान किया गया । पीड़ित को 50 लाख रुपये नोकरी दी जाये सभी पर एनएसए लगाई जाये मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सिंगोली में कन्हैया लाल को कई लोग रस्सी से पैर बांधकर ट्रक चला कर पीछे बांधकर घसीटते हुए ले गए कन्हैया लाल को गन्दी गन्दी गाली दे रहे हैं गिड़गिड़ा रहा है नही छोड़ा बेहोश हो जाता है अस्पताल ले जाते वहा मर जाता
है सभी पर कड़ी कार्यवाही करने व मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये सुरक्षा एक नोकरी परिवार की सुरक्षा की जाये
मध्यप्रदेश में एक चलती गाड़ी में तीन चार लड़के एक एससी जाति के युवक का अपहरण करते हैं गाड़ी में पीटा जाता है गाड़ी में ही पैर फिर तलवे चटवाते है मार पीट करते है।शिवपुरी ग्वालियर मध्यप्रदेश में एससी जाति के युवक के साथ मारपीट की जाति है जूतों की माला पहनाकर कर चार किलोमीटर तक घुमाया जाता है इतना बड़ा अपमान किया सभी घटनाओं को लेकर भीम वाहिनी द्वारा प्रदर्शन कर ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति व तीनों प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को देकर माँग की जाएगी सभी दोषियों पर एनएसए की कड़ी कार्यवाही की जाये इस मौके पर बड़ी संख्या में भीम वाहनी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *