बुलंदशहर। बुलंदशहर के कोतवाली अनूपशहर इलाके के एक जिम में एक्सरसाइज करने को लेकर दो पक्षों में जमकर फायरिंग हो गई। वही फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को हॉयर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि एक युवक भारतीय सेना में सैनिक है और वह अपने गाँव छुट्टी पर आया हुआ था। जबकि दूसरा घायल युवक वर्तमान में ग्राम प्रधान है।
बुलंदशहर में एक्सरसाइज करने को लेकर दो पक्षों में हुई फायरिंग, दोनों घायल, अस्पताल में भर्ती
