मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के चौधरी छोटूराम महाविद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही वन महोत्सव समापन कार्यक्रम में पर्यावरण बचाएं नारे के साथ वृक्ष भी लगाएं गए। जहा प्राचार्य डा० नरेश मलिक ने छात्र – छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रजाति के फलदार, औषधीय एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र एवं छात्राओं को पौध भण्डारा के तहत एक-एक फलदार एवं शोभाकार पौधों का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कन्हैया पटेल, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, मुजफ्फरनगर एवं विमल किशोर भारद्वाज, उप प्रभागीय वनाधिकारी मुजफ्फरनगर,आदित्य सोनकर क्षेत्रीय वन अधिकारी मुजफ्फरनगर, विकास कुमार, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार वन दरोगा एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी तथा डा० राजीव कुमार, डा० आर०के० सिंह, डा० रवीश एवम स्टाफ उपस्थित रहें। ज्ञातव्य है कि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, जिसके अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रम जैसे विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण व जन जागरूकता कार्यक्रम जिनमें पौधों का भण्डारा, पौधों की बारात व गोष्ठिया आदि आयोजित किये गये। वन महोत्सव के दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों से अधिकारीगणों, संस्थाओं और विद्यालयों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग एवम सहयोग किया गया। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया एवम कन्हैया पटेल, प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग, के निर्देशन में वन महोत्सव मुजफ्फरनगर में पूर्ण उत्साह के साथ मनाया गया तथा आओ धरा को दें आभूषण, दूर करे जो प्रदूषण, बेटियों की यही पुकार पौधे लगाएं हर परिवार के नारे के साथ 1500 विभिन्न प्रजातियों के पौधों का विभिन्न स्थलों पर रोपण किया गया ।