मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र में खतौली-फलावदा मार्ग पर शनिवार सुबह एक हादसा हो गया। हादसे में दंपती की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं। बताया गया कि गांव गालिबपुर के निकट मोड़ के पास तेज बारिश होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिस कारण कार में सवार दंपती की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव पमनावली निवासी सुरेंद्र शर्मा की पत्नी कुसुम की तबीयत खराब होने के कारण कार द्वारा परिजन उन्हें चिकित्सक के यहां लेकर जा रहे थे। जैसे ही खतौली फलावदा मार्ग पर गालीपुर के पास मोड़ के करीब पहुंचे, तभी तेज बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जाकर टकरा गई। वहीं, चीख-पुकार की आवाज पर राहगीर मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से खतौली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने सुरेंद्र व उसकी पत्नी कुसुम को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायल नरेंद्र, गुड्डू और चंचल को उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। उधर, सड़क दुर्घटना की सूचना पर ग्रामीण व परिजन भी अस्पताल में पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। एक ही परिवार में दो लोगों की मौत होने से पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।